केरल: 13 साल की उम्र में शुरू हुआ उत्पीड़न, 4 साल में 44 लोगों ने की दरिंदगी, 32 FIR दर्ज
- bharat 24
- Jan 19, 2021
- 1 min read
पुलिस के अनुसार केरल के मलप्पुरम (Malappuram) जिले के पांडिक्कड़ (Pandikkad) इलाके में एक 17 साल की नाबालिग से 44 लोगों ने यौन उत्पीड़न किया. उसके साथ रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं हुईं. और यह सिलसिला 32 बार से ज्यादा हुआ. पुलिस ने इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के लिए यह मामला चौंकाने वाला है. अपने आप में इस तरह का यह पहला मामला है.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता के साथ 13 वर्ष की उम्र से उत्पीड़न हो रहा है. पहली घटना सन 2016 में हुई थी और 2017 में भी उसे इसी दर्द से गुजरना पड़ा. फिर उसे होम में रखा गया औऱ करीब एक साल पहले वह अपनी मां के पास आई थी. होम से निकलने के बाद वह लापता थी और दिसंबर में उसे पलक्कड़ में देखा गया. जहां से पुलिस उसे लेकर निर्भया केंद्र आ गई.
इस दौरान नियमित प्रक्रिया के तहत उसकी काउंसलिंग शुरू की गई. यहां जो उसने खुलासा किया वह दिल दहला देने वाला था. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों में से एक भी रिश्तेदार नहीं है, हालांकि पुलिस ने कानूनी कारणों से आरोपियों के नाम भी नहीं बताए हैं, इससे पीड़िता की पहचान भी जाहिर हो सकती है. पुलिस के अनुसार पीड़िता ने सभी 44 आरोपियों के खिलाफ बयान दिया है.
Comments