कोरोना: देश में करीब 44 हजार नए केस, 24 घंटे में 200 तक पहुंचा मौत का आंकड़ा
- bharat 24
- Mar 21, 2021
- 1 min read

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एकबार फिर डराने लगी है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के करीब 44 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में 197 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जबकि इसी अवधि में करीब 23 हजार संक्रमित ठीक भी हुए हैं. वहीं, कोरोना की तेज रफ्तार के बीच आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में आज संपूर्ण लॉकडाउन है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के 43846 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 200 तक पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटे में 197 संक्रमितों की मौत हो गई जबकि इसी अवधि में 22956 संक्रमित पूरी तरह ठीक भी हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस 3 लाख के पार पहुंच गए हैं. इस समय देशभर में कोरोना के 3 लाख 9 हजार 87 एक्टिव केस हैं.
कोरोना संक्रमितों की तादाद 1 करोड़ 15 लाख 99 हजार 130 पहुंच चुकी है. अब तक 1 करोड़ 11 लाख 30 हजार 288 संक्रमित अब तक कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना के कारण अब तक 1 लाख 59 हजार 755 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 4 करोड़ 46 लाख 3 हजार 841 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
Comments