top of page

कानपुर में घर छोड़ने को मजबूर हुए हिन्‍दू परिवार , घर के बाहर लगाया 'बिकाऊ है' का पोस्‍टर




उत्तर प्रदेश के कानपुर के कर्नलगंज रेल पटरी इलाके में दस हिन्दू परिवारों ने अपना घर छोड़ने की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि ये परिवार काफी दहशत में हैं। उन पर धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने या मोहल्ला छोड़ देने का दबाव है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि अब उनके पास घर छोड़कर चले जाने के अलावा और कोई चारा नहीं है। उनका कहना है कि उन पर जान का खतरा मंडरा रहा है। ये दबंग उन्हें डराने के लिए रोज कोई न कोई समस्या खड़ी कर देते हैं।


एक परिवार ने बताया कि उनकी बेटी के साथ मोहल्ले के इन दबंगों ने छेड़छाड़ की थी। शनिवार की पूरी रात परिवार ने खौफ में गुजारी। लड़की के साथ छेड़छाड़ का उसके भाई ने विरोध किया तो दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट भी की। उन्‍होंने बेटी के साथ जबरन रेप करने की कोशिश की। परिवार ने उसी दिन पुलिस से मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने नौ नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार तीन में से दो को पुलिस ने छोड़ दिया।


घटना से नाराज लोगों ने अपने घरों के बाहर 'बिकाऊ है' का पोस्‍टर लगा दिया है। घरों के बाहर लिख दिया है कि वे यहां से पलायन कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन पर धर्म बदलने या मोहल्‍ला छोड़ने का दबाव है। पीड़ितों ने मोहल्ले के आफताब नामक शख्‍स पर धमकी देने का आरोप लगाया है।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page