केंद्र सरकार अनाथ बच्चों को देगी 10 लाख तक की सहायता पीएम केयर्स फंड से बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्ष
- bharat 24
- May 29, 2021
- 1 min read
केंद्र सरकार ने #COVID19 में माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को 'पीएम-केयर्स फॉर चिल्ड्रन' के ज़रिए मिलेगी सहायता राशि देने का फैसला किया है; प्रधानमंत्री Narendra Modi ने आज इस बात की घोषणा की; कोविड से अनाथ हुए बच्चे को 18 साल की उम्र तक हर महीने मिलेगी आर्थिक मदद दी जाएगी
इन बच्चो के 23 साल का होने पर 10 लाख की सहायता राशि; 18 साल की उम्र तक 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा व पीएम केयर्स फंड से बच्चों को मुफ्त शिक्षा का भी फैसला लिया गया है। #PMCaresFund #Unite2FightCorona #Bharat24
Comments