top of page

ऐक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन, आखिरी समय तक फेसबुक पर मांगते रहे मदद



ऐक्टर और थिअटर आर्टिस्ट राहुल वोहरा (Rahul Vohra) का रविवार को कोरोना (Corona Virus) के चलते निधन हो गया। राहुल पिछले कई दिनों से COVID-19 से जूझ रहे थे और लगातार फेसबुक पर मदद की गुहार लगा रहे थे। उन्होंने शनिवार को अपने आखिरी पोस्ट में भी बेहतर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी।




उत्तराखंड के रहने वाले राहुल वोहरा ने थिअटर के बाद डिजिटल प्लैटफॉर्म का रुख कर लिया था। वह कई वेब सीरीज में नजर आ चुके थे। पिछले दिनों वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। अपनी आखिरी फेसबुक पोस्ट में राहुल ने लिखा, 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता तुम्हारा राहुल वोहरा।' राहुल ने आगे लिखा, 'जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।'

राहुल के निधन की खबर फेसबुक शेयर करते हुए थियेटर गुरु अरविंद गौड़ ने लिखा, 'राहुल वोहरा चला गया। मेरा होनहार ऐक्टर अब नहीं रहा। कल ही राहुल ने कहा था कि 'मुझे अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता।' कल शाम ही उसे राजीव गांधी हॉस्पिटल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया, पर..राहुल हम सब तुम्हें नहीं बचा पाए, मुआफ करना, हम तुम्हारे अपराधी है...आखिरी नमन..'




बता दें कि पिछले हफ्ते भी राहुल ने कई पोस्ट में अपने इलाज के लिए मदद मांगी थी। एक ऐसी ही पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'मैं कोविड पॉजिटिव हूं, एडमिट हूं। लगभग 4 दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं है। क्या कोई ऐसा हॉस्पिटल है? जहां मुझे ऑक्सीजन बेड मिल जाए क्योंकि यहां मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार डाउन जा रहा है। और कोई देखने वाला नहीं है। दिल्ली में बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे।'

Comentários


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page