top of page
Writer's picturebharat 24

एआर रहमान के 'मां तुझे सलाम' के कारण एक घंटे ब्‍लॉक हुआ था IT मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट




नई दिल्‍ली. भारत में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) और भारत सरकार (Indian Government) के बीच तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. खबर है कि केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) का ट्विटर अकाउंट एक घंटे तक बंद कर दिया गया था. न्‍यूज एजेंसी ANI के मुताबिक अकाउंट का एक्सेस एक घंटे तक बंद रखा गया और इसके लिए अमेरिका के Digital Millennium Copyright Act (DMCA) के उल्लंघन का हवाला दिया है. आइए जानते हैं कि ऐसा क्‍या हुआ था कि ट्विटर ने एक घंटे के लिए भारत के आईटी मंत्री का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया.


आजतक में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक रविशंकर प्रसाद पर ट्विटर की ओर से जो एक्‍शन लिया गया था वह 2007 से जुड़ा एक ट्वीट था. साल 2007 में रविशंकर प्रसाद ने एक विजय दिवस के मौके पर एआर रहमान के गाने 'मां तुझे सलाम' का वीडियो पोस्‍ट करते हुए एक कैप्‍शन लिखा था. बता दें कि इस गाने का कॉपी राइट सोनी म्यूजिक के पास है. बताया जा रहा है कि इस गाने का इस्‍तेमाल करने पर सोनी म्‍यूजिक ने ट्विटर से शिकायत की थी. कॉपीराइट रिक्वेस्ट पर नजर रखते वाली ल्यूपिन नाम की वेबसाइट के मुताबिक इस केस में भी कॉपराइट के तहत ही एक्‍शन लिया गया है.


:- ट्विटर विवाद पर बोले रविशंकर प्रसाद- उन्हें भारत के कानूनों का सम्मान करना होगा


ल्यूमेन से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्विटर को सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट की तरफ से DMCA नोटिस भेजा गया था. DMCA अमेरिका का एक कॉपीराइट कानून है. इसे 1‍998 में अमेरिका के तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति बिल क्लिंटन ने लागू किया था. इस कानून का मकसद किसी भी तरह के कंटेंट जैसे ऑडियो, वीडियो और टेक्‍स्‍ट को चोरी होने से बचाना था.


:- Twitter Row: रविशंकर प्रसाद बोले- नियमों के पालन में फेल रहा ट्विटर, कानूनी सुरक्षा पाने का नहीं है हकदार


इस शिकायत में सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट ने ट्विटर को इस ट्वीट को हटाने के लिए कहा था. इसके बाद 24 मई को इस पूरे मामले की शिकायत इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ द फोटॉग्राफिक इंडस्ट्री यानी IFP से की गई और 25 मई को एक घंटे के लिए रवि शंकर प्रसाद का अकाउंट एक घंटे के लिए लॉक कर दिया गया. यही नहीं उस ट्वीट को भी हटा दिया गया.

9 views0 comments

Commentaires


bottom of page