उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटा, भारी तबाही की आशंका , यूपी तक हाईअलर्ट, हेल्प लाइन नंबर जारी
- bharat 24
- Feb 7, 2021
- 2 min read
उत्तराखंड के चमोली जिले के रैनी में ग्लेशियर फटने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है।इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। वहीं, चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है।
उत्तराखंड के #चमोली में #ग्लेशियर फटने के बाद ऐसी भीषण तबाही हुई है जिसका मंज़र बेहद खौफनाक है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर की चपेट में आने से ऋषि गंगा प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो चुका है। जिस समय सैलाब आया तब 70 से 75 मजदूर डैम पर काम कर रहे थे, जिसमें से कई मज़दूर बह गए।
ग्लेशियर टूटने की वजह से अलकनंदा नदी का जल प्रवाह काफी बढ़ गया है। साथ ही धौलीगंगा ग्लेशियर की तबाही के साथ तपोवन में बैराज को भी भारी नुकसान की सूचना मिल रही है। फिलहाल, प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
हरिद्वार तक हाईअलर्ट
बताया जा रहा है कि पहाड़ी से ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर इस डैम पर गिरा। इससे डैम का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से डैम का पानी तेजी से अलकनंदा नदी में जाने लगा है। अलकनंदा नदी का प्रवाह बढ़ने से केंद्रीय जल आयोग ने अपनी सभी चौकियों पर अलर्ट जारी किया है। ऋषिकेश तथा हरिद्वार में 6 से 7 घंटे के भीतर इस पानी के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
अफवाह पर ध्यान ना देने का अनुरोध हेल्पलाइन नंबर हुआ जारी
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने का अनुरोध किया है .सरकार ने किसी भी प्रकार की जानकारी या मदद हेतु #हेल्पलाइन_नंबर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करने को कहा है
Comments