इटावा लॉयन सफारी पहुंचा कोराना: शेरनी गौरी व जेनिफर संक्रमित, दोनों आइसोलेशन में
- bharat 24
- May 8, 2021
- 1 min read
उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में दो शेरनी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। सफारी के निदेशक ने बताया, "जांच में दो शेरनी गौरी जिसकी उम्र लगभग 3 वर्ष 8 महीने और जेनिफर जिसकी उम्र 9 वर्ष है पॉजिटिव आई हैं। दोनों को आइसोलेट कर दिया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इनकी जांच करने के बाद शरीर का तापमान 104 डिग्री एवं 105 डिग्री पाया गया। जिसके बाद इनका इलाज प्रारंभ कर दिया गया है।
इससे कुछ दिनों पहले ही हैदराबाद के एक चिड़ियाघर में भी 8 शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हैदराबाद में इंसाने से ही जानवरों में कोरोना संक्रमण फैलने की बात सामने आ रही है । इन शेरों में चार शेर और चार शेरनियां शामिल हैं। उनकी आर-टीपीसीआर जांच करने पर पता चला था कि सभी आठों शेर कोरोना वायरस के पुराने वैरिएंट से संक्रमित हैं।
सूत्रों के अनुसार शेरों मे लगातार कोरोना संक्रमण मिलने के बाद चिड़ियाघरों में हाई अलर्ट जारी होने की संभावना है। विशेषज्ञों का मानना है कि शेरों की केज की सफाई करने या भोजन देने वाले कर्मचारियों पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
Comments