top of page

इंस्पेक्टर बन हिन्दू लड़कियों से शादी करता फिर धर्म बदलवता,पहले से 5 बच्चो का पिता है आविद हवारी



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताता और अपना धर्म छिपाकर हिंदू लड़कियों से शादी करता था. आरोपी आजमगढ़ का रहने वाला है और उसका असली नाम आबिद हवारी है. वह खुद हिंदू लड़कियों से खुद का परिचय आदित्य सिंह नाम से कराता था.


इंदिरा नगर पुलिस के मुताबिक आबिद हवारी पहले से शादीशुदा है और पांच बच्चों का पिता है. इसके बावजूद उसने अपनी पहचान छिपाकर दो हिंदू लड़कियों को चंगुल में फंसाया और उनसे शादी की.

आबिद पर आरोप है कि वह हिंदू लड़कियों से शादी के बाद उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता. उसने तीसरी शादी इसी साल फरवरी महीने में की थी.


इंदिरानगर की युवती ने आबिद पर दर्ज कराई थी एफआईआर


लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर-9 में रहने वाली एक युवती ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. युवती ने आरोप लगाया कि आबिद हवारी ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर आदित्य सिंह बनकर उसको प्रेमजाल में फंसाया. शारीरिक शोषण भी करता रहा. जब युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो उसने अपना धर्म और असली नाम बताया. फिर भी युवती ने उससे निकाह किया और धर्म परिवर्तन कर अपना नाम आयशा रख लिया.


आरोपी के पास से दो अलग नाम से वोटर आईडी कार्ड मिला


मामला तब बिगड़ा जब पीड़िता को पता चला कि आबिद ने फरवरी 2021 में एक और लड़की से मध्य प्रदेश के ओरछा में हिंदू बनकर शादी कर ली है. तब उसने इंदिरा नगर थाने में आबिद के खिलाफ धोखाधड़ी, बलात्कार और लव जिहाद की धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई. पुलिस जांच में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है और पांच बच्चों का पिता है. उसके पास से आबिद हवारी के साथ आदित्य सिंह नाम की वोटर आईडी भी बरामद हुई है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page