इंसानों के बाद अब आईस्क्रीम में हुई कोरोना की पुष्टि, चीन में 4,800 डिब्बे मिले संक्रमित
- bharat 24
- Jan 16, 2021
- 1 min read
कोरोना वायरस को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अभी तक कोरोना वायरस इंसानों में फैल रहा था लेकिन अब खाने के सामान में भी कोविड-19 की पुष्टि हो रही है। चीन में यह खास मामला सामने आया है, जहां आईस्क्रीम तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।
इस खबर के बाद से चीन में हड़कंप मच गया है और चीनी अधिकारी संक्रमण के खतरे का पता लगाने के लिए जांच में जुट गए हैं। स्थानीय दुकानों में बनाई जाने वाली आईस्क्रीम के तीन सैंपल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यह मामला देश के उत्तर पूर्व इलाके टियानजिन नगरपालिका का है।
टियानजिन डकियाडो फूड कंपनी की ओर से 4,836 आईस्क्रीम के डिब्बे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 2,089 डिब्बों को अब स्टोरेज में सील कर दिया गया है।
Comments