top of page

अयोध्‍या में TMC सांसद कल्याण बनर्जी का सिर कलम करने के लिए पांच करोड़ देने की घोषणा



श्रीराम और मां सीता पर अपमानजनक टिप्पणी करने का वीडियो वायरल होने पर रामनगरी अयोध्‍या में आक्रोश है। तपस्वी जी की छावनी के महंत परमहंसदास ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी का सिर कलम करने के लिए पांच करोड़ की राशि देने की घोषणा की है।


परमहंसदास ने कहा, मां सीता एवं श्रीराम के बारे में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने जो कुछ भी कहा है, वह असह्य है। हम श्रीराम को परात्पर ब्रह्म मानते हैं और उनका रंचमात्र भी अपमान नहीं सहन कर सकते टीएमसी सांसद ने तो मर्यादा का घोर उल्लंघन किया है।


विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा, टीएमसी सांसद ने मां काली के भक्तों का भी अपमान किया है, जो पश्चिम बंगाल की अधिष्ठात्री हैं।

शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, पश्चिम बंगाल में टीएमसी राष्ट्र विरोधी शक्तियों और विदेशी घुसपैठियों का संरक्षण कर रही हैं तथा बंगाल को भारत से अलग-थलग करने की साजिश रच रही है।


*क्या था कल्याण बनर्जी का बयान*


दरअसल, वायरल वीडियो में कल्याण बनर्जी ये कहते हुए पाए गए कि, 'सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण द्वारा किया गया था न कि उसके "चेलों" द्वारा, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता।'

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page