top of page

अब चित्तौड़गढ़ किले पर गिरी बिजली, ऐतिहासिक कीर्ति स्तम्भ से 40 किलो का पत्थर टूटा


राजस्थान में आसमान से आकाशीय बिजली गिरने का दौर जारी है और इस बार चित्तौड़गढ़ (chittorgarh) के ऐतिहासिक किले को बड़ा नुकसान पहुंचा है. वहां मौजूद कीर्ति स्तम्भ (chittorgarh kirti stambh) पर बिजली गिरी थी, जिसकी वजह से उसका करीब 40 किलो वजनी पत्थर टूटकर गिर गया है. तड़ित चालक था खराब लेकिन देखा जाए तो यहां नुकसान बिजली गिरने से नहीं प्रशासन की लापरवाही से हुआ है क्योंकि कीर्ति स्तम्भ पर लगा तड़ित चालक (Lightening rod or lightening conductor) खराब पड़ा था. यह एक धातु से बनी छड़ होती है, जिसे ऊंची इमारतों पर बिजली गिरने से उसकी रक्षा के लिए लगाया जाता है. कीर्ति स्तम्भ को बड़ा नुकसान भारतीय पुरातत्व और संरक्षण विभाग के गार्ड ने बताया कि शाम को करीब साढ़े सात बजे बिजली गिरी थी. इससे कीर्ति स्तम्भ पर उत्तरी दिशा में लगी प्रतिमा के नीचे का पत्थर टूट गया. इसके साथ-साथ बाद में देखा तो पाया कि पीपल के 2 पेड़ भी काले पड़ गए हैं और वहां पर बड़ा गड्ढा बन चुका है. बता दें कि कीर्ति स्तम्भ पर पहले भी बिजली गिर चुकी है. बुधवार को भी राजस्थान के अलग अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हुई और 20 से ज़्यादा पशु मारे गए. पिछले चार दिनों में राजस्थान में अब तक आकाशीय बिजली गिरने से 28 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि इसी हफ्ते जयपुर के आमेर किले में मौजूद वॉच टॉवर पर बिजली गिरी थी. इसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी. बताया गया था कि उस दिन 12 जुलाई को आमेर किले पर 40 मिनट में कई बार आकाशीय बिजली गिरी थी.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page