top of page

अचानक आए तूफान के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उड़े 5 विमानों के परखच्चे, पांच विमान क्षतिग्रस्त



अचानक आए तूफान के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे पर विमानन कंपनी इंडिगो और गो फर्स्ट के कुल पांच विमान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. विमानन उद्योग के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.



सूत्रों के मुताबिक बुधवार शाम आए तूफान के कारण इंडिगो के तीन विमान, जिनकी पंजीकरण संख्या वीटी-आईवीओ, वीटी-आईटीडी और वीटी-आईवीक्यू है, क्षतिग्रस्त हुए हैं. गो फर्स्ट के दो विमान जिनकी पंजीकरण संख्या वीटी-डब्ल्यूजीवी और वीटी-डब्ल्यूजेजी है, भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.नागरिक उड्डयन के महानिदेशक अरुण कुमार ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इस घटना की जांच कर रहा है. सूत्रों के मुताबकि उस समय के लिए एविएशन की मौसम रिपोर्ट में 25-30 किलोमीटर की हवा की गति दिखाई गई थी, लेकिन वास्तविक हवा की गति बहुत ज्यादा थी. जो इस दुर्घटना का कारण बनी. तेज आंधी-तूफान से एयरपोर्ट पर खड़े सभी एयरलाइन के विमानों को नुकसान हुआ है.



इंडिगो ने इस मामले पर एक बयान में कहा, "अहमदाबाद हवाई अड्डे पर कल शाम अत्यधिक तेज़ हवाओं के साथ एक अप्रत्याशित तूफान आया. इसके कारण हवाई अड्डे पर खड़े हुए कंपनी के विमानों के अलावा कई एयरलाइंस के विमान क्षतिग्रस्त हुए."



इंडिगो ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुए विमानों के कुछ हिस्सों को बदला जाएगा. आवश्यक मरम्मत कार्य के बाद विमान परिचालन में लाये जाएंगे. गो फर्स्ट ने इस मामले को लेकर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page