Weather Alert: मौसम विभाग की यूपी के 27 जिलों को तूफान की चेतावनी
- bharat 24
- May 20, 2021
- 1 min read
ताउते तूफान का असर फिलहाल कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम विभाग ने मुरादाबाद समेत उत्तर प्रदेश के 27 जिलों को अलर्ट भेजा है।
बीते दो दिन से कभी तेज तो कभी हल्की बूंदाबांदी हो रही है। जिससे बिजली-पानी व्यवस्था सब चौपट हो गई है। बिजली न आने से पेयजल संकट गहरा गया है। अब मौसम विभाग ने फिर अलर्ट जारी किया है। जिसमें तेज बारिश, गरज-चमक के साथ बौछार और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। विभाग की ओर से संबंधित जिलाधिकारियों और राहत आयुक्त को अलर्ट किया गया है। वहीं इन जनपदों के बाशिंदों को सलाह दी गई है कि वे मौसम पर निगाह रखें और यथासंभव खुद सुरक्षित स्थान पर रहें।
इन जनपदों को किया अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर, महराजगंज और कुशीनगर जनपद को अलर्ट किया गया है।
Commentaires