top of page

Uttar Pradesh lockdown: राज्य में जल्द लग सकता है सख्त लाकडाउन, बिना ई पास घर से नहीं निकल सकेंगे!




उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार कुछ बढ़े फैसले ले सकती है. सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में जल्द ही सख्त लॉकडाउन (Uttar Pradesh Lockdown) लगाया जा सकता है. साथ ही इसे एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जा सकता है. पंचायत चुनाव के बाद गांवों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में अगर कर्फ्यू हटा लिया गया तो हालात और खराब हो सकते हैं. वहीं 14 मई को ईद है, ऐसे में बाजारों भारी भीड़ होने की आशंका है. इस सब को देखते हुए सरकार राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने पर विचार कर रही है.

इस बार कोरोना कर्फ्यू सख्त होगा और बिना ई-पास के किसी को भी घर से निकलने की इज्जाजत नहीं दी जाएगी. पिछले एक हफ्ते में लॉकडाउन के चलते राज्य में एक्टिव मामलों में 50 हजार से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है. ऐसे में सरकार लॉकडाउन हटा कर जोखिम नहीं लेना चाहती. सूत्रों के अनुसार अगले दो-तीन दिन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है.


ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी


सीएम योगी आदित्यनाथ शुरू से ही राज्य में लॉकडाउन के खिलाफ थे. इलाहबाद हाईकोर्ट के पांच शहरों में लॉकडाउन लगाने के आदेश को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी थी. लेकिन बाद में राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार को लॉकडाउन लगाना ही पड़ा. आंकड़ों के अनुसार राज्य में लॉकडाउन लगने के बाद हालात में सुधार है. पिछले 6 दिनों में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है, वही नए मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है.


पिछले 24 घंटों में 298 मरीजों की मौत


वहीं उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस से 298 मरीजों की मौत हो गई और 26,847 नए संक्रमित पाए गए. अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 298 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 26,847 नए मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 15,170 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल 14,80, 315 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं.


लखनऊ में 2179 नए मरीज


स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 2,179 नए मामले आए हैं, जबकि 38 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं मेरठ में 1653, मुजफ्फरनगर में 1518, सहारनपुर में 1485 और गौतमबुद्धनगर में 1188 नए मामले आए हैं. जबकि कानपुर नगर में 23, झांसी में 18, मेरठ में 12, प्रयागराज, गाजीपुर और गौतमबुद्धनगर में 11-11 और मरीजों की मौत हुई है.


(इनपुट: भाषा)

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page