top of page

UP: सीएम योगी का कोरोना कंट्रोल मैनेजमेंट देखकर ऑस्ट्रेलिया के सांसद ने कही ये बात, सब जगह हो रही...

BHARAT24। यूपी में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोविड मैनेजमेंट देखकर ऑस्ट्रेलिया के सांसद Craig Kelly फिदा हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में खुलआम कह दिया कि सीएम योगी को हमे दे दो। ध्यान देने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के महज 100 केसेज सामने आए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कियूपी में एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से बेहतर रिजल्ट मिल रहे हैं। कोरोना संक्रमण कंट्रोल होने के बावजूद एग्रेसिव ट्रेसिंग जारी रखा जाए। इधर उत्तर प्रदेश में कोरोना केसेज पर नियंत्रण को लेकर अपनाए गए मंत्र के सभी मुरीद हो रहे हैं। बीते 10 जुलाई को ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली ने अपने ऑफिशियल ट्वविटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि भारत का राज्य उत्तर प्रदेश क्या किसी तरीके से अपने सीएम योगी आदित्यनाथ को हमें उधार दे सकता है, जिससे वो हमें आइवरमेक्टिन की कमी की समस्या से निकाल सकें। इसकी वजह से हमारे देश में निराशाजनक हालात पैदा हो गए हैं। क्रैग केली का ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश इसलिए भी चर्चा में है कि देश में जनसंख्या के मामले में यूपी पहले पायदान पर है। क्रैग कैली ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अपनी बात कही है। उस ट्वीट में बताया गया है कि यूपी में पूरे देश के 17 फीसदी लोग रहते हैं। पिछले 30 दिन में कोरोना की वजह से हुई कुल मौतों में सिर्फ 2.5 फीसदी यूपी में हुईं और 1 फीसदी से भी कम संक्रमित लोग यहां पाए गए। जबकि महाराष्ट्र में भारत की कुल आबादी देश की आबादी का 9 फीसदी है। यहां 18 प्रतिशत कोरोना के केस मिले और 50 फीसदी संक्रमितों की मौते भी हो गईं।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page