UAE में होगा T20 वर्ल्डकप, 17 अक्टूबर को पहला मैच- रिपोर्ट
- bharat 24
- Jun 26, 2021
- 1 min read

पुरुषों का T-20 World Cup 2021 अब भारत के बजाए 17 अक्टूबर से UAE में आयोजित किया जाएगा. ESPNcricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्डकप का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा.
लेकिन अबतक BCCI ने ICC को आधिकारिक तौर पर ऐसा करने के लिए पत्र नहीं लिखा है. वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, "राउंड-1 में 8 टीमों के 12 मैच होंगे. इनमें से चार टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफाई करेंगी. जहां यह चार टीमें क्रिकेट की शुरुआती 8 पायदान पर काबिज टीमों के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी."
इन 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यूगिनी शामिल हैं.सुपर-12 के फेज में 30 मैच होंगे, जो 24 अक्टूबर से यूएई के अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. इस फेज के बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा.
बता दें इससे पहले कोरोना में क्रिकेट की अनिश्चित्ताओं पर BCCI ने साफ कर दिया था कि वे वर्ल्डकप की मेजबानी जारी रखेंगे. जिसके बाद ICC बोर्ड ने BCCI ने मध्य-पूर्व में टूर्नामेंट कराए जाने पर विचार करने के लिए कहा था.
UAE: वर्ल्डकप की शुरुआत से 2 दिन पहले होगा IPL का फाइनल
बता दें हाल में मीडिया में खबरें आईं थी कि 19 सितंबर से IPL, UAE में शुरु किया जा सकता है, जिसका फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. मई के पहले हफ्ते में कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद IPL को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था.
留言