Twitter को आज देना है संसदीय समिति के सवालों का जवाब, NCW ने भी अपनाया कड़ा रुख
- bharat 24
- Jul 1, 2021
- 2 min read

भारत सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बीच का टकराव अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. नए आईटी नियमों को मानने में ट्विटर कुछ आनाकानी कर रहा है, साथ ही पिछले कुछ दिनों में ट्विटर से कुछ गलतियां भी हुई हैं. इस सबके बीच आईटी मामलों की संसदीय कमेटी ने ट्विटर से कुछ सवालों के जवाब मांगे थे, जिसका जवाब गुरुवार तक देना है. संसदीय समिति के सवालों का जवाब ट्विटर ने बीते दिनों केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को कुछ वक्त के लिए लॉक कर दिया था, इससे पहले ऐसा कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ भी हुआ था. शशि थरूर आईटी मामलों की संसदीय समिति के प्रमुख हैं. समिति की ओर से ट्विटर से इस मसले पर 48 घंटे में जवाब मांगा गया था, ये अवधि आज यानी गुरुवार को ही खत्म हो रही है. महिला आयोग भी ट्विटर पर सख्त हुआ भारत में ट्विटर की चिंताएं खत्म नहीं हो रही हैं, संसदीय समिति के अलावा अब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी ट्विटर पर सख्त रुख अपनाया है. ट्विटर पर मौजूद पोर्नाग्राफिक कंटेंट को लेकर NCW ने ट्विटर से जवाब मांगा है और ऐसा कंटेंट हटाने को कहा है. महिला आयोग ने ट्विटर को इसके लिए सिर्फ एक हफ्ते का वक्त दिया है. ट्विटर पर दर्ज हो चुके हैं कई केस बता दें कि हाल ही में ट्विटर पर अश्लील कंटेंट को लेकर एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी, जो दिल्ली में हुई थी. यहां चाइल्ड अब्यूज़ को लेकर ट्विटर पर केस किया गया था और एक्शन की मांग की गई थी. ट्विटर की ओर से दिल्ली पुलिस को जवाब भी दिया गया और कहा गया कि चाइल्ड अब्यूज़ के मामले में उनकी ज़ीरो टॉलरेंस की नीति है. गौरतलब है कि इससे पहले ट्विटर पर गाजियाबाद मारपीट मामले में केस दर्ज हो चुका है, जिसको लेकर गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर के एमडी को थाने में पेश होने के लिए कहा था. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाने पर ट्विटर के खिलाफ मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में केस दर्ज हो चुका है.
Comentários