माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर गुरुवार (01 जुलाई) की सुबह लगभग 7 बजकर 23 मिनट पर डाउन हो गया था। तीन घंटे डाउन रहने के बाद ट्विटर की सेवा 10.30 फिर से बहाल हुई है। इसकी जानकारी खुद ट्विटर ने दी है। ट्विटर ने अपने अधिकारिक बयान में कहा कि आज सुबह कई लोगों ट्विटर लोड होने और ट्वीट ना दिखाई देने की समस्या हुई। लोग किसी की पूरी थ्रेड नहीं देख पा रहे थे और डेस्कटॉप पर ट्विटर साइड लोड नहीं हो रही थी। हालांकि अब ट्विटर ने कहा है कि उनकी सर्विस फिर से चालू हो गई है। ट्विटर ने अपना बयान जारी कर कहा, हमारी सेवा फिर से चालू हो गई है। ट्विटर में फिलहाल कोई दिक्कत नहीं आ रही है। लगभग 6 हजार से अधिक ट्विटर यूजर ने ट्विटर पेज लोड ना होने की शिकायत की थी। डाउनडेटेक्टर के मुताबिक कई ट्विटर यूजर ने रिपोर्ट किया था कि उनके पर्सनल कंप्यूटर्स पर ट्विटर ठीक से काम नहीं कर रहा है। वहीं कई यूजर ने कहा था कि मोबाइल में भी ऐप काम नहीं कर रहा है। ट्विटर ने कहा कि लोगों को दिक्कतें सिर्फ वेब पर हुई हैं। डाउनडेटेक्टर के मुताबिक 93 फीसदी आउटेज रिपोर्ट ट्विटर वेबसाइट के लिए थी।
top of page
bottom of page
Comentarios