top of page

Smart City Award 2020: सूरत और इंदौर है देश की सबसे स्मार्ट सिटी, राज्यों में यूपी ने मारी बाजी




केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने कल एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड्स कांटेस्ट (आईएसएसी) 2020 के विजेताओं की घोषणा की है. इनमें इंदौर और सूरत को स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड 2020 का संयुक्त विजेता घोषित किया गया है.


मध्यप्रदेश के इंदौर शहर और गुजरात में सूरत को संयुक्त रूप से साल 2020 की सबसे स्मार्ट सिटी चुना गया है. केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने कल एक ऑनलाइन कार्यक्रम में इंडिया स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड्स कांटेस्ट (आईएसएसी) 2020 के विजेताओं की घोषणा की. राज्यों की कैटेगरी में उत्तर प्रदेश को देश में पहला स्थान मिला है. जबकि मध्य प्रदेश दूसरे और तमिलनाडु इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. ये पहली बार है कि राज्यों को भी उनके यहां स्मार्ट सिटीज की स्थिति के आधार पर अवॉर्ड दिया गया है.



केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और मंत्रालय के सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र ने इन पुरस्कारों की घोषणा की. इंदौर और सूरत को स्मार्ट सिटीज अवॉर्ड 2020 का संयुक्त विजेता घोषित किया गया है. शहरों की कार्यपालिका, संस्कृति, पर्यावरण, साफ-सफाई, अर्थव्यवस्था, पानी की व्यवस्था और अर्बन मोबिलिटी के आधार पर इन विजेताओं का चयन किया गया है. साल 2019 में सूरत को इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया था.



कोविड इनोवेशन कैटेगरी में भी दिए गए अवॉर्ड



मंत्रालय ने कोरोना महामारी के खिलाफ बेहतर और नए नए तरीकों से काम करने वाले देश के टॉप शहरों के नाम का भी एलान किया है. 'कोविड इनोवेशन' की इस कैटेगरी में महाराष्ट्र से कल्याण एवं डोंबिवली और उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को संयुक्त विजेता घोषित किया गया है.



मंत्रालय ने स्मार्ट सिटीज मिशन (SCM), अटल मिशन फ़ॉर रिजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफोर्मेशन (अमृत)और प्रधानमंत्री आवास योजना-अर्बन (PMAY-U) की छठीं वर्षगांठ पर इन अवॉर्ड्स का एलान किया है.



केंद्र शासित प्रदेशों में चंडीगढ़ ने मारी बाजी



सबसे स्मार्ट केंद्र शासित प्रदेशों की कैटेगरी में चंडीगढ़ ने बाजी मारी. इसके अलावा इंदौर को 'इनोवेटिव आयडिया अवॉर्ड' भी प्रदान किया गया. मंत्रालय के अनुसार अहमदाबाद 'स्मार्ट सिटीज लीडरशिप अवॉर्ड' का विजेता बना. इस कैटेगरी में वाराणसी दूसरे और रांची शहर तीसरे स्थान पर रहा.

सूरत, इंदौर, अहमदाबाद, पुणे, विजयवाड़ा, राजकोट, विशाखापट्टनम, पिंपरी-चिंचवाड़ और वडोदरा देश के इन नौ शहरों को 4-स्टार रेटिंग दी गई है.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page