top of page

Share Market: 50 हजार के रिकॉर्ड स्तर से कुछ अंक ही दूर सेंसेक्स, बैंकिंग स्टॉक्स में तेज़ी




मुंबई. लगातार जोरदार तेजी के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) अब 50,000 के ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्तर से बस 300 प्वाइंट ही दूर है. बुधवार की सुबह के कारोबार में बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी आज 1 फीसदी की बढ़त के साथ 32,683 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है. बैंकिंग स्टॉक्स में आज ICICI Bank 2 फीसदी, Axis Bank 1 फीसदी चढ़ा है. सरकारी बैंकों में सबसे ज्यादा बैंक ऑफ बड़ौदा 4 फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक 3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज सेंसेक्स पिछले दिन के 49,728 अंक से 200 अंक चढ़कर कारोबार करते नजर आ रहा है.


वहीं, निफ्टी भी 0.6 फीसदी बढ़त के साथ 14,636 अंक पर ट्रेड कर रहा है.


सुबह 11 बजे तक निफ्टी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 14,611 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि, बीएसई सेंसेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 49,645 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. भारती एयरटेल के अलावा टाटा मोटर्स और रिलायंस के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है.


दिसंबर महीने में सब्जियों की दाम कम होने से देश के खुदरा महंगाई दर में राहत देखने को मिली है. अब यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2 से 6 फीसदी के दायरे में है. हालांकि, कुछ अर्थशास्त्रियों का मानना है कि आने वाले कुछ समय के लिए आरबीआई नीतिगत दरों में कोई कटौती नहीं करेगा.


मंगलवार को बाजार में एयरटेल के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली. ​निफ्टी 50 इंडेक्स को इससे बड़ा बूस्ट मिला था. कंपनी विदेशी निवेश की लिमिट 100 फीसदी तक करने की प्रक्रिया शुरू कर रही है.


खुदरा महंगाई दर 4.59 फीसदी तक आना बाजार के लिए एक साकारात्मक बात है. लेकिन, आज क्रूड ऑयल के भाव में तेजी से निवेशकों की चिंता बढ़ सकती है.


जानकारों का कहना है कि बजट के दौरान बाजार में उठापटक देखने को मिल सकती है. चूंकि, वैल्युएश अब बहुत बढ़ चुका है और निवेशकों को मुनाफा हो रहा है, ऐसे कुछ हद तक मुनाफावसूली भी देखने को मिलेगी.


इस बीच, मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने नये कृषि कानून पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दिया है. इसी कानून की वजह से किसान आंदोलन और विरोध प्रदर्शन हो रहा है.


आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस आज ही दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है. आज इन्फोसिस के शेयरों में 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.


निफ्टी में भी बुल ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह 14,470 के नीचे जाता है तो इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि, इसके 14530 से 14490 के बीच में रहने का अनुमान है.


आज अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है.अमेरिका में एक और बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया जा सकता है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन बहुत जल्द कोविड राहत प्लान की जानकरी दे सकते हैं.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page