top of page

PM Modi Corona Vaccine: पीएम मोदी ने कौन सी कोरोना वैक्‍सीन लगवाई? किसने लगाई... जानें हर बात




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस टीके की पहली डोज लगवा ली है। टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण का आगाज आज से हो रहा है। मोदी ने सुबह-सुबह एम्‍स पहुंचकर टीका लगवाया। सुब‍ह का वक्‍त इसलिए चुना गया ताकि आम जनता को परेशानी न हो। मोदी इस मौके पर असम का परंपरागत गमछा पहने हुए थे। वह पहले भी कई मौकों पर ऐसा गमछा पहने नजर आ चुके हैं। पीएम मोदी ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह मुस्‍कुराते हुए टीका लगवा रहे हैं। मोदी को वैक्‍सीन की पहली डोज दी गई है। दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी।

पीएम मोदी ने आज ही क्‍यों लगवाई वैक्‍सीन?

आज से 60 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को टीका लगने की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी 70 साल के हैं और वे अब टीका लगवाने के योग्‍य हैं। इससे पहले तक, हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कस को टीका लग रहा था। भारत में पिछले महीने जब टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था, तब विपक्षी दलों ने सवाल उठाया था कि पीएम खुद वैक्‍सीन क्‍यों नहीं लगवा रहे हैं। मोदी ने अपनी बारी आने का इंतजार किया और फिर टीका लगवाया।


पीएम मोदी ने कौन सी वैक्‍सीन लगवाई है?


पीएम मोदी ने दिल्‍ली स्थित AIIMS में वैक्‍सीन लगवाई। यहां पर भारत बायोटेक की बनाई Covaxin की खेप भेजी गई है। पीएम मोदी को भी इसी वैक्‍सीन का शॉट दिया गया है। बहुत सारे लोगों ने Covaxin को इमर्जेंसी यूज अप्रूवल दिए जाने पर सवाल खड़े किए थे। पीएम मोदी ने खुद यही वैक्‍सीन लेकर एक तरह से उन सवालों का जवाब देने की कोशिश की है।


पीएम मोदी को किसने वैक्‍सीन लगाई ?


AIIMS में पीएम मोदी को सिस्‍टर पी निवेदा ने वैक्‍सीन लगवाई। सिस्‍टर निवेदा पुडुचेरी से आती हैं। तस्‍वीर में जो दूसरी नर्स नजर आ रही हैं, वह केरल से हैं।

वैक्‍सीन लगवाने के बाद क्‍या बोले पीएम ?


पीएम मोदी को वैक्‍सीन देने वाली सिस्‍टर पी निवेदा ने कहा कि 28 दिन बाद उन्‍होंने दूसरी डोज दी जाएगी। सिस्‍टर निवेदा के मुताबिक, "पीएम ने हमसे पूछा कि हम कहां से हैं और टीकाकरण के बाद उन्‍होंने कहा, 'लगा भी दी, पता ही नहीं चला।'"


पीएम मोदी ने ऐसे वक्‍त में वैक्‍सीन लगवाई है, जब देश में कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। साथ ही वैक्‍सीन को लेकर लोगों के मन में अब भी काफी हिचक है, खासकर कोवैक्‍सीन को लेकर। हमने ऐसी खबरें देखी हैं जिसमें हेल्‍थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोवैक्‍सीन लेने से इनकार की खबरें आई थीं। ऐसे में पीएम मोदी ने टीका लगवाकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि कोवैक्‍सीन सेफ है। इससे जनता के बीच टीके की स्‍वीकार्यता बढ़ेगी।

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page