Nepal News: एक करोड़ 47 लाख नेपाली रुपये के साथ काठमांडू में भारतीय नागरिक गिरफ्तार
- bharat 24
- Jan 5, 2021
- 1 min read
नेपाल की राजधानी काठमांडू में पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को नेपाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक करोड़ 47 लाख 86 हजार नेपाली रुपये बरामद हुए हैं। नेपाली मुद्रा के साथ पकड़ा गया अमित गुप्ता गोरखपुर का रहने वाला है।
*कपिलवस्तु से काठमांडू जा रहा था रुपयों से भरा बैग*
अमित रुपये से भरा बैग लेकर नेपाल के कपिलवस्तु से काठमांडू जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए टैक्सी को रोका तो रुपयों से भरा बैग बरामद हुआ। काठमांडू पुलिस आरोपित समेत टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। काठमांडू के एसएसपी अशोक सिंह ने बताया कि काठमांडू शहर में जांच के दौरान एक निजी वाहन से एक करोड़ 47 लाख 86 हजार नेपाली रुपये पुलिस ने बरामद किया है।
पकड़े गए युवक की पहचान भारत के गोरखपुर शहर निवासी अमित गुप्ता के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में आरोपित युवक के हुंडी कारोबार से जुड़े होने की बात सामने आई है। उसके पास से यह रुपये कहां से आए और उसे लेकर अमित काठमांडू में किसे देने जा रहा था, इसकी जांच की जा रही है।
Comments