top of page

Madhya Pradesh: बर्थडे केक ने बचाई दो भाइयों की जान, पीछे पड़ा था तेंदुआ


मध्य प्रदेश में दो भाइयों पर तेंदुए के हमले का मामला सामने आया है. जहां दोनों भाइयों ने सूझबूझ के साथ अपनी जान बचाने में सफलता हासिल की है. दरअसल फिरोज और साबिर मंसूरी नाम के दो भाई बुरहानपुर में फिरोज के बेटे की जन्मदिन की पार्टी में जा रहे थे, तब अचानक से तेंदुआ एक गन्ने के खेत से बाहर निकल आया और उन पर हमला कर दिया. जब दोनों भाईयों को जान बचाने का कोई हल नजर नहीं आया तो उन्होंने तेंदुए के मुंह पर केक फेक दिया और बाइक से भागने में कामयाब रहे. वहीं इस मामले में एक वन अधिकारी ने बताया कि 'जब आपको खतरा महसूस होता है तो आपकी पहली प्रवृत्ति ये होती है कि आप खुद को बचाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वो करें, और उन्होंने यही किया, उनके पास एक केक था और उन्होंने उसे तेंदुए पर फेंक दिया'. जानकारी के मुताबिक जब केक तेंंदुए पर फेका गया तो तेंदुए ने दोनों भाइयों का पीछा करना छोड़ दिया और वापस जंगल की तरफ चला गया. वहीं साबिर ने कहा कि 'तेंदुए ने 500 मीटर तक हमारा पीछा किया, लेकिन हम बाल बाल बच गए'. मध्य प्रदेश में हैं सबसे ज्यादा तेंदुए जानकारी के मुताबिक भारत में तेंदुओं की संख्या 2014 और 2018 के बीच 60 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर लगभग 13,000 हो गई है. वहीं सरकार के मुताबिक तेंदुए मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद हैं. कश्मीर में एक बच्ची पर तेंदुए ने किया था हमला माना जाता है कि तेंदुए वयस्कों की तुलना में बच्चों पर जल्दी हमला करते हैं. पिछले महीने कश्मीर में एक तेंदुए ने चार साल की बच्ची को उसके बगीचे से उठा लिया था, जिसके बाद अगले दिन उसका क्षत-विक्षत हालत में उसका शव मिला था.

Commentaires


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page