Live: पीएम मोदी की आज कश्मीरी नेताओं के साथ बैठक, प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
- bharat 24
- Jun 24, 2021
- 2 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज दोपहर 3:00 बजे होने वाली सर्वदलीय बैठक में जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक भविष्य पर मंथन किया जाएगा। बैठक में जम्मू कश्मीर के 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत 14 नेता शामिल हो रहे हैं। महबूबा मुफ्ती बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के समाप्त किये जाने के बाद दिल्ली में पहली बार इस तरह की बैठक बुलाई गई है। आतंकी घटनाओं की आशंका के मद्देनज़र जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट किया गया है।
Live Updates..
* PM के साथ बैठक से पहले CPI-M नेता युसुफ तारीगामी ने कहा कि यहां विधानसभा चुनाव कराने से किसने रोका? हमारी आवाम के सामने यह भी मुद्दा है कि हमारी एकदूसरे से नाराजगी हो सकती है लेकिन हम अलग नहीं होना चाहते। सरकार ने बिना किसी से पूछे केंद्रशासित प्रदेश में बदल दिया और बांट दिया।
* जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ PM की बैठक पर जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष भीम सिंह ने कहा कि मुझे आमंत्रित किया गया है। मान्यताप्राप्त पार्टियां को बुलाया गया है।लोगों के हक, इंसाफ, एकता, भाईचारा, भारत से मजबूती के बारे में बोलना है।चुनाव, लोकतंत्र, मानवाधिकार का सवाल है।
* जम्मू-कश्मीर पर होने वाली बैठक से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं। मीटिंग से पहले ये मुलाकात अहम मानी जा रही है।
* महबूबा मुफ्ती मीटिंग में शामिल होने के लिए देश की राजधानी दिल्ली पहुंच गई हैं। उन्होंने कहा कि वो खुले दिल से चर्चा करेंगी। हालांकि, इसी हफ्ते उन्होंने ये भी कहा था कि आर्टिकल 370 को वापस देना चाहिए और जम्मू-कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान से बात करनी चाहिए। वहीं, फारूक श्रीनगर से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं। थोड़ी देर में फारूक अब्दुल्ला भी दिल्ली पहुंचने वाले हैं।
* पीएम नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता रविन्द्र रैना, कविंदर गुप्ता, निर्मल सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं। यहां सभी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
* पीएम मोदी के साथ होने वाली बैठक से पहले जम्मू-कश्मीर कांग्रेसी नेताओं का भी मंथन चल रहा है। गुलाम नबी आजाद, जीए मीर, ताराचंद दिल्ली में बैठक करेंगे और पीएम के साथ होने वाली बैठक का एजेंडा तय करेंगे।
Kommentarer