top of page
Writer's picturebharat 24

ISRO ने किया गगनयान के विकास इंजन का परीक्षण, एलन मस्‍क ने दी बधाई


नई दिल्‍ली. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को अपने गगनयान कार्यक्रम (Gaganyaan) के लिए 'विकास इंजन' का तीसरा लंबी अवधि का सफल उष्ण परीक्षण (Hot Testing) किया. गगनयान अंतरिक्ष में भेजा जाने वाला देश का पहला मानवयुक्त मिशन है. इसे लेकर अमेरिकी कंपनी स्‍पेस एक्‍स के सीईओ एलन मस्‍क (Elon Musk) ने भी इसरो को बधाई दी है. उन्‍होंने भारत के तिरंगे के साथ ट्विटर पर लिखा, 'शुभकामनाएं'. इसरो ने विकास इंजन के परीक्षण की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा है कि यह परीक्षण गगनयान कार्यक्रम के लिए इंजन योग्यता जरूरत के तहत जीएसएलवी एमके 3 यान के एल 110 तरल चरण के लिए किया गया.इसमें कहा गया है कि इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी), महेंद्रगिरि, तमिलनाडु के परीक्षण केंद्र में इंजन को 240 सेकंड के लिए प्रक्षेपित किया गया. बयान के अनुसार इस दौरान इंजन ने परीक्षण के उद्देश्यों को पूरा किया और परीक्षण की पूरी अवधि के दौरान मानक अनुमानों के अनुरूप थे. गगनयान कार्यक्रम का मकसद किसी भारतीय प्रक्षेपण यान से मानव को पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजने और उन्हें वापस धरती पर लाने की क्षमता को प्रदर्शित करना है. केंद्रीय अंतरिक्ष मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस साल फरवरी में कहा था कि पहला मानव रहित मिशन दिसंबर 2021 में तथा दूसरा मानव रहित मिशन 2022-23 में और उसके बाद मानव सहित अंतरिक्ष यान की योजना है.

6 views0 comments

Commentaires


bottom of page