top of page

Gujrat: आज से फिर भक्त सोमनाथ,द्वारका समेत इन मंदिरों में कर सकेंगे दर्शन, 12 जून से अंबाजी मंदिर हो




गुजरात में कोरोना वायरस के घातक प्रभाव की वजह से सभी तीर्थस्थलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन 11 जून से फिर से भक्तों के लिए इन्हें खोल दिया गया है. भगवान द्वारकाधीश का मंदिर कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से बंद चल रहा था, लेकिन अब शुक्रवार से यहां भक्तों को जाने की अनुमति मिल गई है. मंदिर में घुसने के लिए भक्तों को मास्क, सैनेटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. साथ ही मंदिर परिसर में भीड़ न लगे इसके लिए 50 लोगों को जाने की अनुमति दी गई है.


कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते गुजरात में सभी मंदिर पिछले दो महीनों से बंद चल रहे थे, लेकिन अब कोविड के आंकड़ों में कमी आने पर गुजरात सरकार ने मंदिरों को फिर से खोलने का फैसला किया है, जिससे भक्त भगवान के दर्शन कर सकें, लेकिन मंदिर में घुसने से पहले भक्तों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा.

जानकारी के मुताबिक गुजरात का सोमनाथ मंदिर 61 दिन बंद रहने के बाद 11 जून से भक्तों के लिए खोल दिया गया है. वहीं द्वारका, पावागढ़, चोटिला, वडताल और संतराम मंदिर के दर्शन भी भक्त आज से कर सकते हैं, जबकि अंबाजी मंदिर 57 दिन बाद 12 जून से खोला जाएगा.लेकिन अब माता के गर्भगृह के बाहर भक्तों को खड़े रहने की परमिशन नहीं मिलेगी और उन्हें चलते चलते ही दर्शन करने होंगे.


कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना होगा.


भगवान द्वारकाधीश का मंदिर कोरोना वायरस के चलते लंबे समय से बंद चल रहा था, लेकिन अब शुक्रवार से यहां भक्तों को जाने की अनुमति मिल गई है. मंदिर में घुसने के लिए भक्तों को मास्क, सैनेटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. साथ ही मंदिर परिसर में भीड़ न लगे इसके लिए 50 लोगों को जाने की अनुमति दी गई है.


अभी लॉक रहेंगे ये मंदिर


जानकारी के मुताबिक बगदाणा का बजरंगदास बापा मंदिर 15 जून के बाद खोला जाएगा. जबकि डाकोर मंदिर को खोलने की जानकारी अभी नहीं मिली है. इस मंदिर को खोलने के लिए बैठक की जाएगी जिसके बाद ही फैसला होगा.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page