Delhi में 2 दिन के लिए लगा Night Curfew, 144 धारा भी लागू
- bharat 24
- Dec 31, 2020
- 1 min read
नई दिल्ली: साल 2020 का ज्यादातर वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) के साए में बीता. ज्यादातर वक्त लोग घरों के अंदर रहे, मौज मस्ती के मौके भी कम मिले. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पुराने साल को विदाई देने और नए साल 2021 (New Year 2021) के स्वागत के जोश में लोग होश भी खो सकते हैं. दिल्ली में आज से 2 दिनों के लिए नाइट कर्फ्यू लागू है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को दिल्ली में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. 2 दिनों के लिए रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक दिल्ली में कर्फ्यू लागू रहेगा. दिल्ली में 144 धारा लागू है. 5 लोगों से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है.
*नए साल पर लागू हुए ये नए नियम*
- कनॉट प्लेस में 8 बजे के बाद एंट्री बंद. - सिर्फ पासधारक वाहनों को मिलेगी एंट्री. - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए कनॉट प्लेस और मिंटो रोड के रास्ते से बचने की सलाह. - 1 जनवरी को इंडिया गेट और चिड़ियाघर बंद रहेंगे. - पिकनिक के लिए घर से निकलने से पहले जानकारी जुटा लें. - पैदल यात्रियों को सिर्फ फुटपाथ पर चलने की सलाह. - स्टंट ड्राइव करने वालों पर पुलिस रखेगी खास नजर. - बैरिकेडिंग लगाकर स्टंट बाइकर्स को कंट्रोल करेगी पुलिस.
फिलहाल राजीव चौक मेट्रो स्टेशन को बंद नहीं करने का फैसला किया गया है. लेकिन दिल्ली पुलिस मेट्रो के संपर्क में रहेगी और अगर भीड़ बढ़ती है तो कुछ स्टेशनों पर मेट्रो की सेवा को रोका जा सकता है.
Comentários