top of page
Writer's picturebharat 24

covid vaccination का CoWIN पोर्टल हुआ अपग्रेड, 1अप्रैल से डेली 1 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे एक्सेप




कोरोना वायरस को मात देने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए को-विन (CoWIN) पोर्टल भी और सक्षम बनाया गया है. अब इस पोर्टल पर डेली एक करोड़ रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट किए जा सकेंगे. इसके साथ ही प्रतिदिन 50 लाख लोगों का वैक्सीनेशन रिकॉर्ड किया जा सकता है.

एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जा रहा है और उससे रजिस्ट्रेशन के बढ़ने की संभावना को देखते हुए इसे अपग्रेड किया गया है.


रविवार तक इस पोर्टल पर तरह 6 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के पंजीकरण हो चुके हैं.


कोविड-19 वैक्सीनेशन पर बनाए बने एम्पावर्ड ग्रुप के चेयरमैन आरएस शर्मा के अनुसार "सिस्टम को अपग्रेड करना एक सतत प्रक्रिया है और लोड में वृद्धि के साथ, सिस्टम को उस लोड के अनुकुल बनाया गया है. हमने अब तक के रुझानों को देखा है और टीका लगाने वालों की संख्या बढ़ी है. यह सिस्टम चार लेवल पर ऑपरेट हो रहा है. पब्लिक रजिस्ट्रेशन के लिए, वैरीफिकेशन लेवल, प्लेटफ़ॉर्म मैनेजमेंट (वैक्सीन देने वाले अस्पतालों के लिए) और सर्टिफिकेट जनरेशन के लिए ऑपरेट हो रहा है. "


पोर्टल पर देनी होती हैं तीन बेसिक इंफॉर्मेशन


शर्मा ने कहा कि यह सौ प्रतिशत गवर्नमेंट रन सिस्टम है. हालांकि यह स्वीकार किया कि देश के कई हिस्सों से पंजीकरण में एरर की रिपोर्ट मिली हैं. उन्होंने कहा कि "सेल्फ रजिस्ट्रेशन और स्पॉट रजिस्ट्रेशन के दौरान हम केवल तीन बेसिक जानकारी मांग रहे हैं. नाम, जेंडर और जन्म का वर्ष. हम उम्मीद करते हैं कि लाभार्थी इसे करेक्ट इंफॉर्मेशन देंगे."



दूसरी डोज के लिए खुद शेड्यूल करना होगा अपॉइंटमेंट


शर्मा ने कहा कि फिलहाल को-विन दूसरी डोज के लिए अपॉइंटमेंट को ऑटोमैटिकली शेड्यूल नहीं करता है और लाभार्थियों को वैक्सीन की दोनों डोज के बीच के निर्धारित गैप के अनुसार इसे शेड्यूल करना है.

4 views0 comments

Comments


bottom of page