top of page

Covid-19 भारत पर कारोना का सबसे बड़ा अटैक, 24 घंटे में 2 लाख केस, 1037 मौत



भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. देशभर में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 2 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले बुधवार (14 अप्रैल) को 1.85 नए मामले दर्ज किए गए थे.


24 घंटे में 199620 लोग हुए संक्रमित


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1 लाख 99 हजार 620 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 1037 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 40 लाख 70 हजार 300 हो गई है और 1 लाख 73 हजार 152 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


भारत में अमेरिका से ज्यादा खराब हालात


रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 2 लाख के करीब मामले सामने आए हैं, जबकि 10 दिन पहले देश में दैनिक मामले 1 लाख थे. यानी सिर्फ 10 दिनों में संक्रमितों का दैनिक आंकड़ा एक लाख से 2 लाख पहुंच गया है. इससे पहले अमिरिका में दैनिक मामले 1 लाख से 2 लाख पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा था. अमेरिका में पिछले साल 30 अक्टूबर को 1 लाख दैनिक मामले सामने आए थे, जो 20 नवंबर को 2 लाख को पार कर गए थे. worldometers.info वेबसाइट के अनुसार अमेरिका में 8 जनवरी को एक ही दिन में रिकॉर्ड 3 लाख 9 हजार 35 मामले दर्ज किए गए थे.


इन 10 राज्यों में हो रही सबसे ज्यादा बढ़ोतरी


देश में एक दिन में सामने आ रहे कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों में से 80.8 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में रोजाना मामले लगातार बढ़ रहे हैं.


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा खराब हैं हालात


महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus in Maharashtra) के 58952 नए मामले सामने आए और 278 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 3578160 हो गई, जबकि अब तक कुल 58,804 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है. महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 6,12,070 है.


दिल्ली कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस से प्रभावित शहरों में सबसे ऊपर है. दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17282 नए मामले सामने आए और संक्रमण की वजह से 104 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 7,67,438 हो गई है और 11540 मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 50736 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 705162 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page