top of page

Cm योगी का बड़ा ऐलान: उत्तर प्रदेश में 15 जून से पटरी दुकानदारों व रिक्शा चालकों को लगेगी वैक्सीन



उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब प्रदेश के गरीब तबके से जुड़े लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने जा रही है. इसके तहत प्रदेश भर में 15 जून से अभियान शुरू होगा. इस अभियान में सब्जी विक्रेता, दूध विक्रेता, ऑटो, टैम्पो और ई-रिक्शा चालक, ठेला, खोमचा, रेहड़ी, पटरी व्यवसायी शामिल होंगे.


टीम-9 के बैठक में लिया निर्णय


सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों की बैठक में गरीब तबके के लोगों को वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया है. सीएम योगी ने इसके लिए अधिकारियों को कार्य योजना बनाने को कहा है. उन्होंने नगरीय निकाय अथवा परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित कर इन सभी लोगों को टीका-कवर से आच्छादित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए.


अभिभावक स्पेशल' बूथ का स्लॉट उपलब्ध


मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी 75 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की प्रक्रिया एक जून से प्रारंभ हो रही है. इसके साथ ही, 12 वर्ष के कम आयु के बच्चों के अभिभावकों का टीकाकरण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा. सभी जिलों में इसके लिए 'अभिभावक स्पेशल बूथ' भी बनाए गए हैं.


वैक्सीन के लिए ऑनलाईन को-विन पोर्टल में इन 'अभिभावक स्पेशल' बूथ का स्लॉट उपलब्ध होगा. इन बूथ पर केवल अभिभावकों का ही वैक्सीनेशन होगा. इन बूथ पर टीकाकरण के लिए अभिभावकों को अपने पाल्यों के आयु का सत्यापन कराना किया जाए.


जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य


सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार सभी नागरिकों का यथाशीघ्र टीका-कवर देने के लिए संकल्पित है. अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 79 लाख 92 हजार 299 डोज लगाए जा चुके हैं जबकि 18 से 44 आयु वर्ग के 19 लाख 79 हजार 399 लोगों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है. हमारा लक्ष्य जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का है.

Kommentare


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page