top of page

Breaking news: आज से 30 अप्रैल तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का फैसला, रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे




देश में जानलेवा कोरोना वायरस ने अबतक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली देश के उन पांच राज्यों में शामिल है, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में आज से 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. कोरोना मामलों में बढ़ोतरी वाले दूसरे राज्यों जैसे मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में पहले ही रात का कर्फ्यू लगाया जा चुका है.



दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी


गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले तीन हफ्तों से कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

दो मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, हालांकि पहले की तुलना में इस बार संक्रमण दर कम है,लिहाजा किसी भी तरह लॉकडाउन करने की जरूरत नहीं है.



हर दिन आ रहे 3500 से ज्यादा मामले



राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 3,548 नए मामले दर्ज होने के बाद कुल मामले 6,79,962 हो गए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 5.54 प्रतिशत है. यह लगातार चौथा दिन है कि जब दिल्ली में 3,500 से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. इससे पहले यहां 4,033 नए मामले दर्ज किए गए थे जो कि साल 2021 का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा था. वहीं 3 अप्रैल को 3,567 और 2 अप्रैल को 3,594 मामले सामने आए थे.



भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96,982 नए मामले सामने आए



बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 96,982 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 26 लाख 86 हजार 49 हो गई है. वहीं, 446 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या एक लाख 65 हजार 547 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7 लाख 88 हजार 223 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या एक करोड़ 17 लाख 32 हजार 279 है. देश में कुल 8 करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page