top of page

Bharat 24: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी कार्यवाही इन बॉलीवुड सितारों के ठिकानों पर छापेमारी


मुंबई: कई जगहों पर इनकम टैक्स (Income tax) की छापेमारी हुई है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और विकास बहल (Vikas Bahal) का इसमें नाम सामने आया है. कहा जा रहा है कि इन बॉलीवुड सितारों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है.  इस मामले से जुड़ी अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है. कहा जा रहा है कि अभी भी अधिकारी छानबीन कर रहे हैं.


22 जगहों पर हुई रेड


मुंबई, पुणे सहित करीब 22 जगहों पर इस वक्त रेड की जा रही है. फैंटम फिल्म्स (Phantom Films) के डायरेक्टर्स और उनके एक्टर्स के यहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड चल रही है. ये पूरा मामला टैक्स इवेशन का बताया जा रहा है.

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu), अनुराग कश्यप और विकास बहल के घर और दफ्तर पर छापेमारी की गई है. अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि इनके ठिकानों से कुछ बरामद हुआ है या नहीं. 

 
 
 

Comments


SHINOVATE OPC PVT. LTD.

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2020 by Bharat 24. Proudly created with Wix.com

bottom of page